Political News : राजधानी रायपुर के गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में इन दिनों प्रत्याशियों की दावेदारी का आवेदन देने के लिए कतार लगी हुई है। इसी कड़ी में रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय सहित कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी का आवेदन दाखिल किया। इस दौरान विकास उपाध्याय ने कार्यालय के द्वार का पूजा कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपनी दावेदारी का आवेदन दाखिल किया।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए है, ऐसे में कांग्रेस के दावेदार रोजाना जिला कार्यालय पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी दावेदारी का आवेदन सौंप रहे है। इस कड़ी में विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर पश्चिम से, अर्पणा संचेती ने उत्तर से और अरुण बत्रा ने रायपुर उत्तर और ग्रामीण दोनों विधानसभा सीटों के लिए आवेदन दाखिल किया है। इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि पार्टी ने पिछले चुनाव में उन पर भरोसा कर टिकट दिया था, जिसमें उन्होंने भाजपा के मंत्री और वरिष्ठ नेता को हराया था। वही अन्य दावेदारों का कहना है कि पिछले 20 साल से उनके द्वारा पार्टी के लिए निष्पक्ष रूप से काम किया जा रहा है। टिकट की दावेदारी को लेकर कांग्रेस हाई कमान जो भी फैसला लेगी, हम सबको मंजूर होगा।