Junior Doctors Strike: जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना

रिपोर्टर – बृजेंद्र कुमार
Junior Doctors Strike: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के बैनर तले बलरामपुर जिले में भी जिले के समस्त स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग स्टाफ एव जूनियर डॉक्टर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 अगस्त से भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है बलरामपुर जिले के समस्त चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को उपचार के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
वही आंदोलन पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के जूनियर डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ का कहना है मांगों के संबंध में अनेकों बार पत्राचार किया गया किंतु आज तक उनकी मांगे लंबित है जब तक उनकी पांच सूत्रीय मांगों पर कोई विचार नहीं होता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को खरी- खोटी सुनाते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं पूरी होती है तो आगे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here