CG NEWS : बिलासपुर में रेल कर्मी पर स्कूली छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है | ब्लैकमेल कर करीब छह साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जिसके बाद छात्रा की जब शादी हो गई, तब भी उसने पीछा नहीं छोड़ा और धमकाकर उसे अकेले मिलने के लिए बुलाया। उसके कपड़े उतरवा कर पति को वीडियो कॉल कर दिया। इस घटना के बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया। युवती केस दर्ज कराने के लिए साल भर भटकती रही। इस दौरान दो टीआई बदल गए। लेकिन, उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी । अब पुलिस ने मामले में रेप का केस दर्ज किया है।