22 अगस्त 2023 : रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है जिसका उत्साह छत्तीसगढ़ के लोगो में काफी देखा जा सकता हैं 30 अगस्त गुरुवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जायेगा बाजार और सड़क किनारे अभी से विभिन्न प्रकार के स्टाल लगायी जा चुकी है , स्टालों में लगी भीड़ से पर्व को लेकर लोगो की तैयारी का अंदाजा लगाया जा सकता हैं जहाँ जाकर लोग अपने मनपसंद राखियां खरीद रहे है |
रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसमें बहन अपने भाई को अपनी रक्षा, प्यार और स्नेह के लिए रक्षासूत्र बांधती हैं और अपने भाई की पूजा कर उसे मिठाई खिलाती हैं | रक्षाबंधन का त्यौहार व्यापिनी पूर्णिमा तिथि में होना आवश्यक होता है पर इस बार रक्षाबंधन भद्रामास तिथी में पड़ रहा है बता दे की भद्रा एक ऐसी तिथी है जिसे अशुभ माना जाता है इस तिथी में कोई भी शुभ कार्य करना उचित नहीं माना जाता है जिसके चलते कई महराजो और पंडितो द्वारा रात के 9 बजे का मुहूरत बताया गया है और वहीं अलग -अलग महाजनो ,पंडित द्वारा अलग -अलग सुझाव भी दिए जा रहे है |