Political News : आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने भूपेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर किया प्रदर्शन…

Political News : आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रायपुर के नलघर चौक से घडी चौक तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही युवाओं के लिए बनाई गई योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन करने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने भी अब प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने राजधानी रायपुर की सड़कों पर रैली निकालकर युवाओं को रोजगार देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था, जिसे पूरा नही किया जा रहा है। राजीव गांधी रोजगार योजना की दिशा में भी प्रदेश सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने के लिए क्लब खोलने की भी घोषणा की गई थी, लेकिन सभी योजनाओं को केवल कागजी दस्तावेजों तक सीमित कर खाना पूर्ति किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि युवाओं के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का जल्द से जल्द क्रियान्वयन किया जाए, ताकि इसका लाभ उन्हें मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here