CG NEWS: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की मनमानी चरम सीमा पार

रिपोर्टर- जसीम खान
कुसमी, 18 अगस्त 2023 : हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की मनमानी अब लगातर बढ़ते जा रही है। दरअसल, सामरी कुसमी के लोगों के साथ हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड दुर्व्यवहार कर है। साथ ही हिंडाल्को के अधिकारियों कैमरे के सामने आने से किया इनकार कर रही है। बता दें कि सामरी पास में लगभग 1995 96 में हिंडालको कंपनी अपना बॉक्साइट उत्खनन कर रही है। सामरी पाठ के वेबसाइट लिस्ट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत को हिंडालको गोद ले लिया है। हिंडालको आदर्श ग्राम के नाम से घोषित किया गया है। लेकिन वहां की हकीकत काफी अलग है। देखा जा सकता है कि जमीनी स्तर पर क्या सुविधा कराया गया है या नहीं ।
एग्रीमेंट में हिंडाल्को के द्वारा बोला और लिखित रूप ये है की लिज क्षेत्र में सभी हिंडालको आदर्श ग्राम योजना में बिजली पानी रोड नल जल सभी चीज हॉस्पिटल का स्कूल सभी सुविधा दिया जाएगा लेकिन खिलाड़ियों के लिए खेल और जमीन स्तर पर कहीं भी ऐसा कुछ भी नहीं है। आपको बता दे की सन 2011 में बिरला आदित्य मंदिर इंग्लिश मीडियम के नाम से सामरी में स्कूल खुला है इस सत्र में स्कूल खुले करीब 2 महीने हो चुके हैं लेकिन बच्चों को जो मूलभूत पढ़ने की स्टेशनरी सामग्री हिंडालको द्वारा मिलती है बुक कॉपी पेन अन्य सामग्री वह अभी तक नहीं मिली है। 15 अगस्त 2023 को झंडा ध्वजारोहण के बाद कुछ बच्चों के पैरंट्स ने अपनी समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन से बात करनी चाहि लेकिन वहां बीच में CSR प्रमुख विजय मिस्रा पहुंचे और उनके द्वारा बच्चों का पेरेंट्स के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here