CG KORBA JANGAL : कोरबा जिले के ग्राम रंगोले के जंगल में गुरुवार को नर कंकाल मिला है जिसकी पहचान के लिए इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया आपको बता दें कि मामला पाली थाना क्षेत्र का है मौके पर ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग बाघा को भी बुलाया गया. जानकारी के मुताबिक, रंगोले के जंगल में सुबह कुछ ग्रामीणों ने कंकाल और वहां पड़े हुए कपड़े देखे जिसके बाद उन्होंने तुरंत पाली थाना पुलिस को सूचना दी. वही जानकारी मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग बाघा के साथ घटनास्थल पर पहुंची मौके से कपड़े और चप्पल भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.