Breaking News : उज्जैन में महाकाल की सवारी के दौरान पालकी पूजन कर रही लड़की को व्यवस्था में लगे व्यक्ति ने चोटी से पकड़कर खींचा. दूसरे भक्तों को भी धक्का देते हुए बाहर किया. सावन महीने की दूसरी सवारी की इस घटना का VIDEO सामने आने के बाद महाकाल के भक्तों ने इस पर आपत्ति जताई . इसके बाद चोटी खींचने वाला सामने आया और VIDEO संदेश जारी कर माफी मांगी. कहा- वो मेरी बेटी जैसी है. बता दे की मुकेश मकवाना ने VIDEO जारी कर कहा, ‘मेरे द्वारा गलती हो गई हो तो माफी मांगता हूं. वो मेरी बेटी, नाती, पोती जैसी है. मैं सालों से बाबा की सेवा कर रहा हूं. सालों से सवारी में सेवा दे रहा हूं। मेरा उद्देश्य किसी को चोट या दुख पहुंचाना नहीं है.मैं पूरे देश – दुनिया से माफी मांगता हूं.