रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में किसानों की जमीन का सौदा कर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक भोपाल में रहने वाले प्रार्थी दिनेश कृपलानी को मंदिर हसौद क्षेत्र में किसानों की जमीन का सौदा कर उससे 37 लाख रुपए ले लिया गया, लेकिन जमीन को प्रार्थी के नाम नही किया गया। वही प्रार्थी की शिकायत पर जांच में पता चला कि जिस जमीन का सौदा किया गया है, वह जमीन तपेश्वर उसके पिता रामसेवक और चाचा रामशरण यादव की है, जिसका फर्जी तरीके से सौदा कराया गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दिनेश शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी पतसाजी शुरू कर दी है।