रायपुर, 17 अगस्त 2023 : भाजपा का छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव घोषणा पत्र अभियान जारी है। इसके तहत समिति के पदाधिकारी और सदस्य घर – घर जाकर घोषणा पत्र के लिए आम जनता से सुझाव ले रहे है। इसी कड़ी में भाजपा ने कांग्रेसियों द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिलने की शिकायतें मिलने की बात कही है। साथ ही कांग्रेसियों द्वारा केंद्रीय योजनाओं का लाभ किसी भी वर्ग के लोगों को नहीं देने का आरोप लगाया है।
प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक एवं भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया कि अभियान के माध्यम से घोषणा पत्र के लिए आम जनता से सुझाव माँगा जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिलने और उनसे नुकसान होने की शिकायतें आम जनता से मिल रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को योजनाओं के तहत जीतनी राशि दी जा रही है, कांग्रेस उससे तीन गुना उनसे वसूल कर रही है। बाजारों में किसानों को खाद तिगुने दाम पर खरीदना पड़ रहा है, साथ ही उनके द्वारा हर महीने 8 से 9 हजार रुपये बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। वही बेरोजगार युवाओं ने पीएससी, व्यापम और सीधी भर्ती में गड़बड़ी होने की शिकायत की है।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने रसोईया संघ की मांग पर उनके मानदेय में 5 सौ रुपये बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है, लेकिन उन्हें कभी भी समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा स्व सहायता समूह की महिलाओं से कांग्रेस सरकार योजनाएं चलाकर विभिन्न तरह के प्रोडक्ट का निर्माण करवा रही है, वही उत्पाद के नहीं बिकने से महिलाऐं कर्ज में पूरी तरह से डूब गई है। उन्होंने कहा कि लोगों ने इन सभी मुद्दों पर शिकायत करते हुए इन मुद्दों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने और भाजपा से इन समस्याओं का निराकरण करने की बात कही है।