Organized by Swarmayi times : OPEN MIC कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न …

Organized by Swarmayi times :  स्वंत्रता दिवस के अवसर पर Swarmayi times द्वारा आयोजित open mic कार्यक्रम सफलता पूर्वक राजधानी रायपुर के अम्बुजा मॉल में सम्पन्न हुआ. जिसमे कई छोटे -बड़े कलाकारो ने बढ़ -चढ़ के हिस्सा लिया और साथ ही अपना टेलेंट लोगो के सामने पर्सेंट किया जिसका आंनद वहाँ उपस्थित दर्शको ने बखूबी उठाया. Swarmayi times उन सभी लोगो को एक मंच प्रदान किया जो विभिन्न कारणों से अपने कला को लोगो के सामने प्रेसेंट नहीं कर पाते और  Swarmayi Times ने उत्साह वर्धन के लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया . कार्यकर्म में मुख्यरूप से छत्तीसगढ़ के बहुत ही टेलेंटेड Amit raghuwanshi and band को बुलाया गया था. जिसने पुरे कार्यक्रम में उपस्थित लोगो में देशभग्ति गीतों के साथ एक अलग ही उत्साह भर दिया उनके गीतों में लोग झूमते और भारत माँ के जयकारे लगाते नजर आये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here