CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएँ भी की। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सीएम बघेल ने अपने कार्यकाल में किये गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें भी दी।
‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान’ दिये जाने की घोषणा
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश के साहित्यिक वातावरण को और भी सुदृढ़ करने के लिये साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में ‘‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान’’ दिये जाने की घोषणा की।जिसमें छत्तीसगढ़ी एवं अन्य बोली जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख में लिखे गये साहित्य के लिये, हिंदी में लिखे गये पद्य के लिये और हिंदी में लिखे गये गद्य के लिये यह सम्मान दिया जायेगा। हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को 5 लाख रूपये नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उनकी अस्मिता बनाये रखने के लिए बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाओं के लिए आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ और कुश्ती के खेल में 18से 40 साल के आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा। मछली पालन और लाख पालन को कृषि का दर्जा दिये जाने के सकारात्मक परिणामों को देखते हुये मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में अब रेशम कीट पालन और मधुमक्खी पालन को भी कृषि का दर्जा देने की घोषणा की है, शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिये बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने और अगले शिक्षा सत्र से राज्य के जिन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा बोली जाती है वहां छत्तीसगढ़ी भाषा एवं आदिवासी क्षेत्रों में वहां की स्थानीय बोली को कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में सम्मिलित किये जाने सहित 13 अहम् मुद्दों पर घोषणा की है।
कार्यक्रम का समापन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 50 महिला पुलिस बल ने बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति दी। साथ ही फूल ड्रेस हॉर्स राइडिंग भी किया गया। कार्यक्रम का समापन स्कूली छात्रों के प्रस्तुति के साथ किया गया। इस दौरान लक्ष्मी नारायण कन्या विद्यालय की 350 छात्राओं ने आजादी के वीर सपूतों को याद कर उनके बलिदान पर आधारित नृत्य – नाटिका की प्रस्तुति दी। इस कड़ी में सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं देश की एकता पर आधारित नृत्य और रायपुरा के पंडित गिरजाशंकर मिश्रा विद्यालय के छात्रों द्वारा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर सुवा नृत्य पेश किया गया। 15 अगस्त के इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल द्वारा 27 पुलिस अधिकारीयों को पदक अलंकरण से सम्मानित किया गया साथ ही उड़ीसा के 16 प्लाटूनों द्वारा आकर्षक फ़ास्ट मार्च का नजारा भी देखा गया।