Independence Day Special : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “SWARMAYI TIMES” कर रहा OPNE MIC कार्यक्रम का आयोजन

Independence Day Special : भारत इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर SWARMAYI TIMES कलाकारों को एक मंच दे रहीं है. आपको बता दें “SWARMAYI TIMES PRESENT’S OPNE MIC SHOW” का आयोजन रायपुर के विधानसभा रोड स्थित अंबुजा मॉल में 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सिंगिंग, डांस, कविता, स्केच कॉमेडी, लाइव बैंड (LIVE BAND) शो के साथ अनेक कार्यक्रम होंगे.

                                  आपको बता दें यह OPNE MIC SHOW यानि खुला मंच है…….इस कार्यक्रम में कोई भी कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति दे सकता है. कार्यक्रम दोपहर 03 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित की गई है.

   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here