CG NEWS: प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दूसरे दिन भी संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत रायपुर ग्रामीण, रायपुर दक्षिण और धरसींवा विधानसभा में शिविर लगाया गया। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई नेता शिविर में पहुंचे, जहां बूथ से लेकर मोर्चा संगठन के सभी पदाधिकारी के बीच चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर सीएम बघेल ने संकल्प शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि वक्ताओं द्वारा मोर्चा संगठन और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के बारे में ट्रेनिंग दिया गया। साथ ही कांग्रेस की उपलब्धि और योगदान को आम जनता तक पहुँचाने के लिए रणनीति बनाई गई। उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों से कार्यकर्ता शामिल हुए, इसके चलते ये आयोजन शानदार रहा। उन्होंने कहा कि हमें जिम्मेदार बनाना है और पूरी जिम्मेदारी के साथ बूथों पर जाना है।
सीएम बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे के बारे में कहा कि 13 अगस्त को राष्ट्रिय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आ रहे है। इस दौरान जांजगीर – चांपा जिले में उनके द्वारा भरोसे का सम्मलेन कार्यक्रम को सम्बोधित किया जायेगा। कांग्रेस के सभी नेताओं और प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा सभा स्थल का निरिक्षण पूरा कर लिया गया है। और ये सम्मलेन आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए बहुत ही अहम् रहेगा।
उन्होंने प्रदेश में हुए इंदिरा प्रियदर्शनीय घोटाला मामले में कहा कि रमन सिंह और भाजपा के कार्यकाल में सन 2007 में एक बढ़ा बैंक घोटाला हुआ था। जिसमें सभी हितग्राहियों का पैसा डूब गया था, वही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस मामले की फिरसे जांच कराइ जा रही है। कोर्ट के आदेश के बाद जांच में कई सही तथ्य सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि सभी हितग्राहियों का एक – एक पैसा वापस होना चाहिए और गुनहगारों को सजा होनी चाहिए।
सीएम बघेल ने केंद्र द्वारा चांवल खरीदी मामले में कहा कि पहले प्रदेश सरकार 30 लाख मीट्रिक टन चांवल खरीदने के लिए केंद्र से फ़रियाद करती थी, लेकिन उनके द्वारा नहीं ख़रीदा जाता था, वही अब अन्य राज्यों और विदेशों में अनाज की कमी होने पर केंद्र सरकार 86 लाख मीट्रिक टन चांवल खरीदने की बात कर रही है, ताकि अपने साथियों को लाभ पहुंचकर भारी दामों में अनाज को विदेशों में बेच सके।
उन्होंने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के मामले में कहा कि संसद में केवल मणिपुर हिंसा मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा था, लेकिन पीएम मोदी ने 97 मिनट तक मणिपुर के मामले में कोई बात नहीं की। मोदी सवा 2 घंटे तक भाषण देते रहे और हंसी ठिठोली कर खिल्लियां उड़ाते रहे। इससे साफ़ होता है केंद सरकार मानपुर मामले को लेकर कितना गंभीर है
सीएम बघेल ने पूर्व मंत्री एवं तत्कालीन भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम आगे – आगे चल रहे है और भाजपा पीछे – पीछे। बृजमोहन अग्रवाल आज कल कुछ भी बोल रहे है। आने वाले चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल अपनी हार स्वीकार कर चुके है, इस लिए वो बायखलाये हुए है।