CG NEWS: भाजपा की केंद्र सरकार ने इस बार छत्तीसगढ़ में 1.30 करोड़ मेट्रिक टन धान की बंपर खरीदी करने का निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों को सौगात दी है. इधर भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने अंबिकापुर के भाजपा कार्यालय में केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की धान खरीदी को लेकर कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ के 40 लाख से अधिक किसानों का धान खरीदी किया जाएगा. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के हर एक किसानों को इसकी जानकारी देते हुए प्रत्येक किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर धन्यवाद ज्ञापित करवाने की बात कही है.
इधर भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने सीतापुर विधानसभा टिकट को लेकर कहां की जो वर्तमान में सिटिंग विधायक हैं. वह इतना बड़ा भ्रष्टाचारी है कि उनको जशपुर जिला प्रभार जिले से हटाया गया साथी कहां की कांग्रेस के नेता, मंत्री सरकारी जमीन को अपने नाम करने में लगे हुए हैं. वही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि भारी मतों से इस बार सीतापुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक हारेंगे।