रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपी द्वारा घर में रखे थैले से नगदी 3 लाख रुपये पार करने का मामला सामने आया है।
आरडीए कॉलोनी में रहने वाली स्नेहलता ने टिकरापारा थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक कोई अज्ञात आरोपी प्रार्थिया के घर में प्रवेश कर खूंटे में टंगे पैसों से भरा थैला चोरी कर अपने साथ ले गया। थैले में नगदी 3 लाख रुपये थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।