नारायणपुर, 25 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित जिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब लेबर वार्ड में आग लग गई। हालांकि इस घटना में सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड में आग लगते ही महिला नर्स ने नवजातों की जान बचाई। वहीं, अन्य कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग किस वजह से लगी उसकी जांच की जा रही है कि ।