Preetpal Belchandan Arrested: छत्तीसगढ़ के दूर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीत पाल बेलचंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी हाईकोर्ट के आदेश पर दुर्ग क्राइम टीम ने किया है। यह 2014 से 2020 के बीच का मामला है। उन पर करोड़ों रुपयों के घोटाले का आरोप है। बता दें कि वे 20 साल से बीजेपी में थे लेकिन उन पर लगे करप्शन के आरोप के कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
बता दें कि अप्रैल 2014 से मई 2020 के बीच पंजीयक सहकारी संस्थाएं से बिना अनुमति लिए 234 मामलों में लगभग 14 करोड़ से भी ज़्यादा की अनुदान राशि गोदाम निर्माण में भ्र्ष्टाचार किया था। मामले का खुलासा होने के बाद साल 2021 में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। प्रितपाल बेलचंदन विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।