Health news: खाने की इन चीजों की क्रेविंग से पता चले शरीर में कौन सी विटामिन्स की है कमी

Health news: क्रेविंग भूख लगने की वजह से या बहुत दिनों से वे चीजें नहीं खाने के कारण हो रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रेविंग का आपके शरीर की सेहत से बड़ा नाता है। हमें अक्सर उन चीजों की क्रेविंग होती है, जिन चीजों में मौजूद पोषक तत्वों की हमारे शरीर को जरूरत होती है। अगर शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी या यूं कहें कि डिफिशिएंसी हो, तो हमें उन चीजों को खाने की तीव्र इच्छा होने लगती है।
फ्रेंच फ्राइज (सॉल्टी चीजें)

French Fries Recipe: How to make French Fries Recipe at Home | Homemade French  Fries Recipe - Times Food

अगर आपको फ्रेंच फ्राइज या सॉल्टी चिप्स खाने का मन कर रहा है, तो हो सकता है कि आपको इलेट्रेलाइट या ओमेगा-3 की कमी हो। ओमेगा-3 की कमी दूर करने के लिए एवोकाडो, अखरोट खाना आपके लिए हेल्दी ऑप्शन होगा।
कोल्ड ड्रिंक

कोल्ड ड्रिंक ही नहीं ठंडे पानी से भी होता है सेहत को नुकसान, ये हैं उपाय - cold  drinks is very harmfull in this warm summer season tlif - AajTak

अगर आपको सॉफ्ट ड्रिंक पीने की क्रेविंग हो रही है, तो आपके शरीर में कैल्शियम या मैग्नीशियम की कमी हो गई है। कोल्ड ड्रिंक की जगह आइस्ड हर्बल टी का सेवन करना हेल्दी ऑप्शन है।
चॉकलेट (स्वीट्स)

Assortment Of Fine Chocolate Candies White Dark And Milk Chocolate Sweets  Background Copy Space Top View Stock Photo - Download Image Now - iStock

चॉकलेट खाने की अधिक क्रेविंग आपके शरीर में मैग्नीशियम की कमी का कारण हो सकता है। चॉकलेट में मैग्नीशियम सबसे ज्यादा पाया जाता है। हालांकि चॉकलेट खाना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इसके बजाय आप पीनट बटर खाकर मैग्नीशियम की कमी को दूर कर सकते हैं।
बर्फ

बर्फ से कम होगी पेट की चर्बी, मात्र कुछ दिनों में हो जायेंगे फिट - Breaking  Tube

ऐसा अक्सर कम होता है कि बर्फ खाने की क्रेविंग हो। लेकिन अगर आपको बर्फ खाने की इच्छा हो रही है, तो आपके शरीर में आयरन की कमी का संकेत हो सकता है। शरीर में इस पोषक तत्व की कमी को दूर करने के लिए ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं।
मीट

मीट को खाने से करें परहेज, इसे छोड़ने से मिल सकते हैं ये हेल्थ बेनिफिट्स |  Health tips Eating too much meat can increase these health problems in our  body | TV9 Bharatvarsh

बहुत लोग नॉनवेज के शौकीन होते हैं। अगर आपको मीट खाने की तीव्र क्रेविंग हो रही है, तो आपके शरीर में जिंक और आयरन की कमी हो सकता है। इसके अलावा विटामिन-बी12 की कमी से भी नॉन वेज खाने की क्रेविंग होती है।
ब्रेड

ब्रेड-मक्खन और सैंडविच खा कर हो गए हैं बोर? ट्राय करें ये 4 चटपटी टोस्ट  रेसिपी | Desi Toast Recipes

कई लोगों को ब्रेड खाने की क्रेविंग भी होती है। इसका मतलब शरीर में नाइट्रोजन की कमी का संकेत हो सकता है।
चीज (डेयरी प्रोडक्ट)

Tips To Store Dairy Products To Keep Them Fresh And Healthy In Hindi | tips  to store dairy products to keep them fresh and healthy in hindi | HerZindagi

जिन लोगों को पिज्जा, पास्ता आदि की क्रेविंग होती है। उनके शरीर में कैल्शियम की कमी होती है। चीज में कैल्शियम के साथ सैचुरेटेड फैट और सोडियम की काफी मात्रा होती है, जो ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है इसकी जगह पनीर का सेवन करना हेल्दी ऑप्शन है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here