रायपुर,24 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ में जल्द विधान सभा चुनाव होने वाला है। इसी को लेकर देश के कई मंत्री दौरा कर रहे है। इस बीच खबर आ रही है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। बता दें कि वे पिछली बार 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आये थे। इस बार पीएम मोदी 7 अगस्त को रायगढ़ आ सकते हैं। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। मगर भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन को तैयारियां करने के निर्देश मिल चुके हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर रायगढ़ का दौरा कर सकते हैं। बिलासपुर संभाग के अलग-अलग जिलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।