रायपुर : आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी ने सड़क निर्माण में कांग्रेस और भाजपा पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कैग के रिपोर्ट के मुताबिक 7 हजार 401 सड़कों के गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें 6852 सड़कों को गुणवत्ताहीन पाया गया है। इसी कड़ी में उन्होंने 24 जुलाई को टाटीबंध के नवनिर्मित ओवरब्रिज को प्रदर्शन कर शुरू करने और पीडब्लूडी मंत्री का घेराव करने की चेतावनी दी है।
आम आदमी पार्टी ने एनएचआई द्वारा टाटीबंध में निर्माण किये गए नए ओवरब्रिज को शुरू नहीं करने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नवनिर्मित ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड बनाया जाना था, जिसके डामरीकरण का पैसा कांग्रेस और भाजपा ने मिलीभगत कर डकार लिया है। उन्होंने सत्ता दल को चेतावनी देते हुए कहा है कि 24 जुलाई को आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा टाटीबंध ओवरब्रिज पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ओवरब्रिज को शुरू किया जायेगा साथ ही सर्विस रोड नहीं बनाने और प्रदेश की बदहाल स्थिति के लिए जिम्मेदार एनएचआई और पीडब्ल्यूडी मंत्री का घेराव किया जायेगा। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपाध्याय का कहना है कि कैग की जांच रिपोर्ट में 7401 सड़कों में से 6852 सड़कों को गुणवत्ताहीन पाया गया है, जिससे साफ़ होता है कि प्रदेशभर में सड़क निर्माण के नाम पर 23 सालों में भाजपा और कांग्रेस से कितने करोड़ों के घोटाले किये है। ऐसे में आप पार्टी के लोगों ने सडकों की बदहाल व्यवस्था को लेकर आने वाले समय में सड़कों पर उतरकर कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करने की बात कहीं है।