रायपुर, 21 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों के अर्धनग्न प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक श्री संजीव झा ने तूता धरना स्थल पर जाकर आंदोलनकारियों का समर्थन किया और उन्होंने वादा किया कि भाजपा और कांग्रेस सरकार ने आपके साथ धोखेबाजी की है। यदि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो पंजाब सरकार की भांति 6 माह में सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा श। आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एवं कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया का ढोंग रच रहे हैं। वास्तविक छत्तीसगढ़िया होते तो छत्तीसगढ़ के युवक-युवतियों को नियमितीकरण अवश्य करते। श्री संजीव झा के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, जिला सचिव विजय कुमार झा, महिला नेत्री दुर्गा झा, युवा विंग अध्यक्ष वीरेंद्र पवार, कार्यक्रम प्रभारी गौरव सिंह, जिला अध्यक्ष सागर क्षीरसागर,आदि शामिल थे।