रायपुर, 20 जुलाई 2023 : टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक मोबाईल शॉप से लाखों का मोबाईल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना पचपेड़ी नाका स्थित मां लक्ष्मी टेलीकॉम शॉप की है। दूकान संचालक गोपाल चौनानी 5 जुलाई की रात 11 बजे शॉप बंद कर अपने घर चले गया था, वही दूसरे दिन वापस आने पर शॉप का ताला टुटा मिला और वहां से एप्पल कंपनी का 12 नग मोबाईल, ओप्पो कंपनी का 28 नग मोबाईल, वीवों कंपनी का 31 नग मोबाईल और सैमसंग कंपनी 34 नग का मोबाईल फोन सहित अन्य कम्पनी का मोबाईल फोन एवं नगदी रकम गायब मिला। जिसके बाद प्रार्थी ने टिकरापारा थाना पहुंचकर चोरी का मामला दर्ज कराया। आरोपी मोहम्मद सद्दाम खान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है। आरोपी मध्यप्रदेश , झांसी के थाना मउरानीपुर में चोरी के 4 और अपहरण के 1 मामले में पहले भी सजा काट चूका है। पुलिस ने आरोपी के पास से विभिन्न कंपनियों के 65 नग मोबाईल फोन बरामद किये है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की शिकायत के बाद वारदात के आस -पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज में मिले आरोपी के चेहरे से उसके दूसरे राज्य से होने की पुष्टि हुई। वही आरोपी के उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में होने की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम बनाकर तुरंत वहां के लिए रवाना किया गया, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।