CG BREANKING NEWS : ऐसा क्या हुआ की बड़ी बहन ने की अपनी छोटी बहन की हत्या, जाने कारण…

CG BREANKING NEWS : खैरागढ़ जिले के एक हत्या का मामला सामने आयी हैं, जिसमें पुलिस कर्मी बहुत दिन से उलझे हुए थे , गुत्थी आखिरकार सुलझ ही गई। बीते कई दिनों से खैरागढ़ के इस अनसुलझे मामले पर लेकर खोज बीन चल रहा था। छोटी बहन के हत्या मामले में पुलिस टीम का भी दिमाग चकरा गया, जब बड़ी बहन ने अपना जुर्म कबूला। हत्या के बाद छोटी बहन मृतिका के सिर, कान, के पास चोट था सिर नाक से खुन बह रहा था चेहरे, गला, कंधा में फफोले जैसा निशान दिख रहा था। पंचनामा में मृतिका संदेहास्पद हालत में नहीं हो पाया। जिसके बाद मृतिका के शव का पीएम काराया गया।
इस मामले में साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में तेजी से कार्यवाही किया गया. अज्ञात आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस जुटी हुई थी | घटना स्थल मृतिका घर परिजनों एवं आसपास से पुछताछ करने पर संदेही बड़ी बहन गायत्री धुर्वे को हिरासत में लेकर पुछताछ कर किया गया, जो अपना जुर्म करना स्वीकार कर बतायी कि उसकी छोटी बहन का गॉव के ही योगेश साहू से 3 वर्षों से प्रेम संबध है। जिससे 2 माह से इसकी छोटी बहन संध्या ध्रुर्वे पिता जी के मोबाईल से बात करती थी। इसका पता चलने पर अपनी बहन को प्रेमी योगेश साहू से बात करने के लिए मना किया था। लेकिन कुछ समय पहले पता चला कि संध्या चोरी छुपे योगेश साहू से बात करती है। जिसको लेकर दोनों बहनों के बीच अनबन हो गयी, और बड़ी बहन ने छोटी बहिन पर दो झापड़ जड़ दिया | इसी बात से अपनी बहन के प्रति मन में चिढ़ रंजिश रखी हुई थी, जिसके चलते बड़ी बहन ने छोटी बहिन की हत्या कर इस वारदात को अंजाम दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here