फोन में सबसे ज्यादा क्या देखते हैं भारतीय? रिपोर्ट में आया सामने…

स्मार्टफोन हमारे लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। हम अब लगभग हर काम अपने फोन से करते हैं, जैसे कि कई जानकारियां सर्च करना, सोशल मीडिया पर जाना, गेम खेलना और वीडियो देखना, शोंपिग करना आदि । लेकिन क्या आप जानते है की भारतीय आने फ़ोन ,में सबसे ज्यादा क्या इस्तेमाल करते है ? दरअसल ,हाल ही में वीवो ने एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पता चला है कि भारतीय लोग अपने स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा किस चीज का इस्तेमाल करते हैं। रिपोर्ट में हर चीज का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं डिटेल में…
इस चीज के लिए होता है सबसे ज्यादा फोन का इस्तेमाल

काम की बात:बड़ा आसान है Phonepe से बिजली बिल को जमा करना, जानें क्या है प्रोसेस - How To Pay Electricity Bill From Phonepe Know The Method - Amar Ujala Hindi News

स्मार्टफोन का इस्तेमाल कई तरह के कामों के लिए किया जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूटीलिटी बिल का पेमेंट करने के लिए किया जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 86% लोग अपने स्मार्टफोन से यूटीलिटी बिल का पेमेंट करते हैं। यह एक बहुत ही सुविधाजनक तरीका है, और यह समय बचाता है।
शॉपिंग के लिए भी होता है इस्तेमाल

Shopping online with mobile phone. Woman holding smart phone. Shoes on app or web site. Shopping mall in background. Stock Photo | Adobe Stock

 

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 80.8% लोग अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. करीब 61.8% लोग अपने स्मार्टफोन से जरूरी सामान ऑर्डर करते हैं. करीब 66.2% लोग अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन सर्विस बुक करते हैं। करीब 73.2% लोग अपने स्मार्टफोन से ग्रॉसरी आइटम ऑर्डर करते हैं। और करीब 58.3% लोग अपने स्मार्टफोन से डिजिटल कैश पेमेंट करते हैं।
महिला या पुरुष कौन करता है फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल

Know Your Mobile, फोन खरीदने से पहले चेक करें उसकी जरूरी वैलिडिटी, जानें तरीका - here you can check your mobile phone validity - Navbharat Times

भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से ज्यादा है। करीब 62% पुरुषों के पास स्मार्टफोन है, जबकि सिर्फ 38% महिलाओं के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन के इस्तेमाल में शहरी और ग्रामीण लोगों में भी अंतर है। करीब 58% शहरी लोगों के पास स्मार्टफोन है, जबकि सिर्फ 41% ग्रामीण लोगों के पास स्मार्टफोन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here