दुर्ग : दुर्ग पुलिस के द्वारा मोहन नगर क्षेत्र में घटित नकबजनी के 2 बड़े मामलो का खुलासा किया गया. पकड़े गए आरोपी पैदल घूम-घूम कर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया करता था, आरोपी की नजर हमेशा अमीरों के घर में रहती थी. आरोपी मनीष यादव (23 वर्षीय) के कब्जे से लगभग 5 लाख कीमत के सामान बरामद किये गए हैं, जिसमें आई पैड, मोबाईल, कैमरा और नगद रकम भी शामिल है, उक्त आरोपी को पकड़ने में एन्टी क्राईम और सायबर यूनिट दुर्ग के साथ मोहन नगर थाना टीम की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.