बलरामपुर : जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर बसी खड़िया डामर पंचायत का आश्रित ग्राम बछवारा जो कि घने पहाड़ों के बीच बसा हुआ पहुंच विहीन गांव है जहां पहुंचने के लिए छोटी बड़ी 2 नदियां एवं 8 किलोमीटर की खड़ी पहाड़ी पगडंडी रास्तों से चढ़कर जाना पड़ता है और वहां के लोग आज भी शिक्षा स्वास्थ्य एवं शासन की मूलभूत योजनाओं से वंचित है हालांकि खड़िया डामर पंचायत रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में आता है भाजपा की कद्दावर नेता के रूप में माने जाने वाले रामविचार नेताम कई साल से रामानुजगंज शीट में काबिज रहे एवं वर्तमान कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के भी 10 साल पूरे होने को है लेकिन आज तक पूर्व भाजपा एवं वर्तमान कांग्रेस विधायकों के द्वारा आज तक उस क्षेत्र का नहीं दौरा किए और नहीं उनकी समस्याओं को सुने वहीं छत्तीसगढ़ में सक्रिय आम आदमी पार्टी के बलरामपुर जिला सचिव नीलम ठाकुर ने अपने 2 वर्ष के बच्चे को लेकर 8 किलोमीटर पैदल खड़ी चढ़ाई बछवार गांव पहुंची और लोगों के बीच पहुंचकर उनके समस्याओं के बारे में सुनी और लोगों से मिलकर हर समय उनके सुख दुख में साथ देने की बात कही और यह भी कहा कि अगर छत्तीसगढ़ राज्य में आप की सरकार बनी तो शासन की योजनाओं से बछवार गांव को जरूर सड़क बिजली पानी की व्यवस्था कराई जाएगी. शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जाएगा.