रायपुर : राजधानी रायपुर के सभी विधानसभाओं में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा लगातार कलेक्टर का घेराव कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर उत्तर विधानसभा की समस्याओं को लेकर भाजपा ने कलेक्टोरेट परिसर का घेराव किया। इस दौरान कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े भाजपाइयों का पुलिस से झूमाझटकी भी हुई। भाजपाइयों ने रायपुर उत्तर के कांग्रेसी विधायक कुलदीप जुनेजा पर सरकारी जमीन हड़पने और माफियाओं के साथ मिलकर नशे और जुए का व्यापार करने का आरोप लगाया।
कलेक्टर का घेराव करने पहुंचे भाजपाइयों ने बताया कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। यहां कांग्रेसी विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा कभी क्षेत्र का अवलोकन नहीं किया जाता, इसके चलते नालियों कि साफ़ – सफाई नहीं हो रही है और बारिश होने से नालियों का पानी घर और सड़कों पर भर रहा है। इस दौरान उन्होंने विधायक जुनेजा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि विधायक के संरक्षण में सरकारी जमीनों पर अधिग्रहण किया जा रहा है। बस स्टैंड कि जमीन पर भी कब्ज़ा किया जा रहा है। साथ ही विधायक के संरक्षण में ही पुरे उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब और गांजे की बिक्री के साथ ही सट्टा का कारोबार फल – फूल रहा है। ऐसे में रायपुर उत्तर क्षेत्र की जनता जुनेजा से त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कलेक्टर के माध्यम से सीएम बघेल तक क्षेत्र की समयों को पहुँचाने की बात कही है।
घेराव के दौरान पूर्व विधायक पूनम चंद्राकर, श्रीचंद सुंदरानी, छगन मूंदड़ा , सच्चिदानंद उपासने सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। वही क्षेत्र से जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की बात कही है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा के भाजपाइयों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कलेक्टर का घेराव किया था। भाजपाइयों ने आगे भी घेराव का सिलसिला जारी रखने का दावा किया है।