दुर्ग : पुलिस चिट फंड कम्पनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में अभी दो दिन पहले ही एक बड़ी कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, ताज़ा मामले में ज्यादा ब्याज का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कम्पनी का नाम अर्थतत्व क्रेडिट सोसायटी बताया जा रहा है.
अरसे से फरार इस डायरेक्टर अश्वनी पांडे को घेराबंदी के महादेव घाट रायपुर से गिरफ्तार किया गया है, पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ चिटफंड के कई मामले दर्ज थे, ज्यादा रिटर्न का लालच देकर यह लोगों के करोड़ों रुपए डकार गया था, आरोपी अश्वनी के खिलाफ चिट फंड अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.