बेमेतरा : शा. पूर्व. मा शाला सारंगपुर मे पदस्थ शिक्षक परमेश्वर साहू को निलंबित कर दिया गया. शिक्षक के खिलाफ थाना चन्दनू मे धारा 376,376(2)(एन) एवं 506 के तहत मामला दर्ज है. मामला दर्ज होने के बाद से शिक्षक फरार था. मामला दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग नें निलंबन की कार्रवाई की.
हाल ही मे शिक्षक नें न्यायलय मे सरेंडर किया। पुलिस कस्टडी मे आरोपी शिक्षक से पूछताछ जारी है. मामला बेमेतरा जिले के चन्दनू थाना का है.