CG NEWS: जानिए मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे पर सीएम भूपेश बघेल क्या कहा….

CG NEWS: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। दअसल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बघेल मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया है और इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रेम साय टेकाम का इस्तीफा मिला है, राज्यपाल को भेजा गया है। बता दें कि प्रेम साय सिंह स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण मंत्री थे।
इस्तीफे के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां टेकाम ने कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता, लिया जाता है.टेकाम ने कहा कि किसे मंत्रीमंडल में रखना है किसे नहीं ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है. मुझे बताया गया कि पार्टी हाई कमान का निर्देश है कि आपको इस्तीफा देना है, जिसके बाद वह इस्तीफा सौंप दिए हैं। साथ ही उन्होंने निराश होते हुए कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता, लिया जाता है। बता दें कि पीसीसी चीफ बदले जाने के बाद मोहन मरकाम को कल राजभवन में सुबह 11.30 बजे मंत्री पद की शपक्ष दिलाई जाएगी, जिसको लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here