CG Breaking: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है और इस बीच कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहे है। दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकरी के अनुसार उन्होंने यह इस्तीफा कल रात विधायक दल की बैठक के बाद सीएम को सौंप दिया था। सीएम भूपेश बघेल ने इस्तीफा राज्यपाल को मंजूरी के लिए अनुशंसा के साथ पत्र भेज दिया है।
राज्यपाल ने पत्र स्वीकारा और शपथ ग्रहण का समय दिया। कल राजभवन 11 बजे एक सादे समारोह में मोहन मरकाम मंत्री पद की शपथ लेंगे। संकेत हैं कि उन्हें टेकाम के ही विभाग दिए जा सकते हैं। बता दें कि कल ही उन्हें कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया था और इस पद की जिम्मेदारी सांसद दीपक बैज को दी गई।