रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में संगठनात्मक बदलाव हो रहे हैं। इसके साथ ही सरकार में भी बड़े बदलाव होने की चर्चा तेज है।
इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बड़ा बयान दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि देखते रहिए, इंतजार करिए।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि युवा दीपक बैज को अध्यक्ष बनाया गया है। यह राष्ट्रीय अधिवेशन में तय हुआ था, युवाओं को नेतृत्व का मौका देना है. इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है।
छत्तीसगढ़ में अच्छे नतीजे देखने को मिलेगा। संगठन में बदलाव के बाद सरकार में भी हो सकता है। इसको लेकर सीएम बघेल ने संकेत देते हुए कहा कि देखते रहिए, इंतजार करिए।
वहीं सीएम बघेल ने ईडी डायरेक्टर के कार्यकाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की है।