परदेशीपुरा : गुड़ बाये कहते हुए प्रेमी ने प्रेमिका के सामने वीडियो कॉल पर लगाई फांसी….

परदेशीपुरा : इंदौर के परदेशीपुरा में रहने वाले ने युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है। पुलिस के मुताबिक उसने लाइव वीडियो बनाया और मौत को गले लगा लिया। अपनी प्रेमिका के नाराज था।
तुझे मेरी हर बात मजाक लगती है चल गुड बाय…
आखिरी 10 शब्द हैं जिन्हें 10 सेकंड के वीडियो में रिकॉर्ड कर इंदौर में एक प्रेमी फंदे पर झूल गया। पिता ने बेटे को फंदे पर लटके देखा तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दी। परिवार को लग रहा था कि चालीस दिन से लापता मां के तनाव में उसने सुसाइड किया है। लेकिन जेब से मोबाइल निकालकर वीडियो देखे तो कहानी कुछ और ही निकली।
पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम मनीष (21) पुत्र पप्पूसिंह सुनहरे है। बीती रात मनीष ने अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात की थी। इसके बाद उसने अपने सुसाइड का वीडियो बना और फिर फंदे पर झूल गया। पुलिस ने मनीष का मोबाइल जब्त किया है। उसमें एक वीडियो मिला है।
मनीष वीडियो कॉल पर अपनी प्रेमिका से कह रहा है कि तुझे मेरी हर बात मजाक लगती है, चल गुड बॉय। इसके बाद मनीष ने फांसी का फंदा लगा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। पुलिस के मुताबिक मनीष सी-21 मॉल के पास चाय दुकान चलाता है। करीब 10 दिन पहले ही उसने यहां नई चाय की दुकान खोली थी।
पिता ने देखा, फिर अस्पताल पहुंचे
मनीष को सबसे पहले पिता पप्पूसिंह ने देखा वह लोहामंडी में हम्माली करते हैं। रात करीब साढ़े नौ बजे वह जब घर आए तो अंदर से दरवाजा लगा था। उन्होंने मनीष को आवाज लगाई लेकिन उसने गेट नहीं खोला। ऊपर से झांककर देखा तो बेटा फंदे पर लटका था। मनीष की एक बड़ी बहन है जिसकी करीब डेढ़ साल पहले शादी हो चुकी है।
परिवार को लगा कि मां के कारण लगाई फांसी
परिवार के लोगों ने बताया कि मनीष की मां कुसुम करीब 40 दिनों से लापता है। उन्होंने मामले में परदेशीपुरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अभी तक उनकी जानकारी नहीं लगी। रात में परिवार को लगा कि मनीष ने मां के कारण सुसाइड किया। लेकिन परिवार के लोगों ने मोबाइल देखा तो उसमें काफी सारे मेसेज ओर वीडियो डिलीट थे। जबकि एक वीडियो में वह लड़की से बात कर रहा है। बताया जाता है कि प्रेमिका कुछ दिनों से मनीष से बात नहीं कर रही थी। इसे लेकर वह डिप्रेशन में चल रहा था। प्रेमिका भी परदेशीपुरा इलाके की रहने वाली बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here