भिलाई : 100 से 120 रुपये किलो टमाटर वह भी मुफ्त में मिल जाए तो क्या कहने हैं, भिलाई के एक पार्षद ने लगभग 500 किलो लाल लाल टमाटर अपने रामनगर वार्ड वासियों को मुफ्त में बाँट दिये, यह सुन कर शायद आपको यकीन ना हो पर यह सच है, जो टमाटर इस मौसम में 20 से 30 रुपये किलो होना चाहिए था वो आजकल छत्तीसगढ़ में 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है.
कई लोगों ने तो टमाटर के इस भाव की वजह से सब्जियों में इसका उपयोग तक करना बंद कर दिया है, पर भिलाई के एक भाजपाई पार्षद रिकेश सेन ने वार्ड के लोगों को मुफ्त में एक एक किलो टमाटर बाँट कर उनके चेहरे खुशी से लाल कर दिये। पार्षद का कहना है कि महंगे टमाटर ने लोगों को परेशान कर रखा है, थाली से चटनी गायब ना हो जाए और उसका ज़ायका बना रहे इस कारण वे लोगों को मुफ्त में बाँट रहे हैं।