World Population Day 2023: आज यानी 11 जुलाई को दुनियाभर में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. आप सभी जानते है की जनसंख्या दृष्टि से आज भारत पहले स्थान पर आ चूका है. जनसंख्या हमारे देश के लिए जितनी बड़ी ताकत है उतनी बड़ी समस्या भी है.
विशेष दिन को मनाने का उद्देश्य बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है. दुनियाभर में बढ़ती आबादी कई गंभीर समस्याओं का कारण बनती जा रही है. बता दें कि, किसी भी देश की जनसंख्या ह्यूमन रिसोर्स के तौर पर उसके लिए उपयोगी हो सकती है, पर अनकंट्रोल हो रही पॉपुलेशन उस देश के लिए परेशानी का बड़ा कारण भी बन सकती है. इसी का नतीजा है कि देश में अशिक्षा, बेरोजगारी, गरीबी और भुखमरी जैसे हालात भी देखने को मिल रहे हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि देश में बढ़ती जनसंख्या से निपटने के लिए संसाधनों की कमी है. अगर किसी चीज की कमी है तो वो है ‘जागरूकता’. जी हां, इस समस्या को दूर करने के लिए परिवार नियोजन जैसे कई समाधान मौजूद हैं, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है.
वर्ल्ड पॉपुलेशन डे मनाने की वजह
11 जुलाई 1989 को यूनाइटेड नेशन ने एक सभा का आयोजन कर ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाने का फैसला लिया था. बता दे की , 11 जुलाई 1987 तक वर्ल्ड पॉपुलेशन का आंकड़ा 5 अरब पार पहुंच चुका था. तब दुनियाभर के लोगों को बढ़ती आबादी के प्रति जागरूक करने के लिए इसे वैश्विक स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया था. इस दिन को मनाने की मुख्य वजह यही है बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी जैसे हालातों बचा जा सके.