regional news :ओडिशा के प्राइवेट न्यूज़ चैनल ओटीवी ने 9 जुलाई को अपनी AI पॉवर्ड ऐंकर लिसा (Lisa) को लॉन्च कर चुकी है | ये AI न्यूज़ ऐंकर असल में एक कम्प्यूटर से जनरेट की गई मॉडल है, जिस ओडिशा की ट्रेडिशनल हैंडलूम साड़ी पहनाकर तैयार किया गया है. लिसा ओडिया और अंग्रेजी में न्यूज़ एंकरिंग कर सकती है |
ओटीवी नेटवर्क के मुताबिक, “लिसा कई और भाषाएं बोल सकती है, लेकिन अभी उसका फोकस ओडिया और इंग्लिश न्यूज़ ऑपरेशंस पर रहेगा.” नेटवर्क का कहना है कि लिसा का इंट्रोडक्शन ओडिशा टीवी जर्नलिज्म के लिए एक मील का पत्थर है. नेटवर्क के प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, “आने वाले दिनों में लिसा की ओडिया और ज्यादा बेहतर हो, इस दिशा में कोशिशें जारी है. आप लिसा को सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर देख सकते हैं और फॉलो कर सकते हैं.”