FOOD: आर्डर किया पनीर लेकिन मिला चिकन बिरयानी, यूजर की शिकायत पर जोमैटो और होटल ने दी ये प्रतिक्रिया…

नई दिल्ली, 11 जुलाई 2023 : बिरयानी खाना लगभग हर किसी को पसंद है। मार्केट में अब चिकन से लेकर मटन और कटहल से लेकर पनीर तक हर तरह की बिरयानी मिल जाते है। लेकिन सावन महीने की शुरुआत में इसी बिरयानी ने एक फुड डिलीवरी एप जोमैटो और मशहूर होटल बेहरोज बिरयानी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। दरअसल एक परिवार ने सावन के दौरान पनीर बिरयानी ऑर्डर किया था, लेकिन पनीर की जगह उन्हें चिकन बिरयानी दिया गया था।
पनीर जगह मिला चिकन बिरयानी

उनके किसी करीबी ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदार के साथ हुए इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया वाराणसी से उनके किसी दोस्त ने जोमैटो से बेहरोज की पनीर बिरयानी ऑर्डर किया, लेकिन पनीर बिरयानी की जगह उन्हें चिकन बिरयानी भेजा गया। परिवारवालों ने पहले पनीर समझकर खाया, लेकिन उसके बाद उन्हें अंदाजा हो गया कि उन्हें पनीर नहीं बल्कि चिकन बिरयानी दिया गया है।
ट्विटर यूजर अश्विनी श्रीवास्तव ने दो वीडियो शेयर किया। वीडियो में वेजिटेबल पनीर बिरयानी के फैमिली पैक का बिल दिखाया गया, जिसे फूड एग्रीगेटर एप्लिकेशन जोमैटो से ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। वहीं दूसरे वीडियो में बिरयानी में चिकन के टुकड़ो को दिखाया है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें एहसास नहीं हुआ कि वे चिकन खा रहे हैं, क्योंकि पनीर बिरयानी में पनीर को भी बेसन में लपेटा जाता है। इस मामले में जब उन्होंने बेहरोज बिरयानी को फोन किया तो उन्हें जोमैटो से संपर्क करने को कहा गया। जब उन्होंने जोमैटो से बात की तो उन्हें होटल से संपर्क करने को कहा गया।
जोमैटो और होटल ने दी ये प्रतिक्रिया

जब इस ट्वीट को साझा किया गया तब जोमैटो और होटल दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। जोमैटो ने लिखा, ‘अश्विनी इस दुर्घटना के लिए खेद है। हमारा ऐसा कुछ इरादा नहीं था। हम इसकी जांच करेंगे।’ होटल की तरफ से कहा गया, ‘हम इसके लिए माफी मांगते हैं, जिससे आपके अनुभव में बाधा हुई। कृपया आप अपना नंबर हमें साझा करें जिससे कि हम इसे ठीक कर सकें।’

बता दें कि इस वायरल ट्वीट को अबतक 897.7 हजार लोगों ने देखा और 5,858 लोगों ने लाइक किया है। कई यूजर्स इसपर अपना अनुभव भी शेयर कर रहे हैं तो कई अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here