कोरबा, 11 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जिले के ढनढनी गांव में पति ने पत्नी की हथौड़े से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सुखमति और पवन बिंझवार दोनों पति-पत्नी उरगा थाना क्षेत्र के ढनढनी गांव में रहते थे। सोमवार को सुखमति अपने पति के साथ अपने मायके गई हुई थी। देर शाम दोनों घर वापस लौटे थे। इस बीच दोनों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में पति ने हथौड़े से पत्नी के सिर पर कई वार कर दिया। पत्नी लहूलुहान हो गई। इधर घटना के बाद पति ने फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली।
परिजनों ने जब दोनों को इस हालत में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया। पुलिस ने पति और पत्नी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
उरगा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी ने बताया कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद था, इसे लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं कि मायके से लौटने के बाद ऐसा क्या हुआ कि पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच जारी है।