जिले में बीती रात दो जगह हुई बड़ी चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

रिपोर्टर- सुबोध तिवारी

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती रात दो जगह चोरी की वारदात हुई है. पहली वारदात दुर्ग के पदमनाभपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मार्ट में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया, चोरों ने शटर काट कर गल्ले में रखे सोने चांदी के देवी देवताओं के सिक्के और हज़ारों नगदी रुपये और मार्ट मालिक के ज़रूरी दस्तावेजों की चोरी कर ली, यह मार्ट पद्मानाभपुर मार्ग के बोरसी इलाके में स्थित है. चोरों के द्वारा अंजाम दिये गए वारदात के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, मार्ट के मालिक राकेश साहू की रिपोर्ट पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने चोरों की तलाशी शुरू कर दी है.
वही दूसरी वारदात बीती रात दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई है, शातिर चोर ने आर्य नगर में चार महंगे स्मार्टफोनों के साथ लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, प्रार्थी अंजू भंडारी ने मोहन नगर में थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है, ऐसी जानकारी है कि छानबीन में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के अलावा कुछ अहम सुराग भी मिले हैं इसी आधार पर मोहन नगर थाना पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here