अखबार में खाद्य सामग्री विक्रय पर प्रतिबंध लगाने हेतु देवभोग प्रेस क्लब ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

रिपोर्टर- चन्द्रहास निषाद

गरियाबंद : जिले के देवभोग नगर में संचालित होटलों में तैलीय पदार्थों को जो अखबार में ग्राहकों को परोसा जा रहा है उस पर प्रतिबंध लगाने हेतु देवभोग प्रेस क्लब ने पहल करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। क्योंकि अखबार में इस्तेमाल होने वाले इंक में खतरनाक केमिकल होता है जो मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक है और इससे कैंसर होने का खतरा भी बना हुआ है जिसकी पुष्टि डब्ल्यूएचओ ने भी अपने रिसर्च में किया है।
देवभोग प्रेस क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम पात्र ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाकर इसके विरुद्ध सघनता से अभियान चलाया जाना चाहिए और साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी गांव-गांव में रद्दी अखबार के उपयोग से होने वाले नुकसान का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। जिससे लोगों में जागरूकता आए और लोग इससे होने वाले नुकसान के बारे में समझ सकें। प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथियों ने खाद्य पदार्थ में उपयोग होने वाले अखबार पर प्रतिबंध लगाने हेतु अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here