CG NEWS: क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर हजारों को ठगी, मामला दर्ज

CG NEWS: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर एक महिला से 99 हजार रुपये से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। मामला पचपेड़ी नाका के भैरव सोसायटी का है, जहां रहने वाली अभिलाषा शर्मा को एक अज्ञात नबर से फोन आया और क्रेडिट का कैश बुक प्वाइंट राइडिंग नहीं होने की बात कहकर अपने झांसे में ले लिया। जिसके बाद अज्ञात आरोपी ने प्रार्थी को एक लिंक भेजा, लिंक खोलते ही उसके खाते से 99 हजार रुपये से अधिक का ऑन लाइन ट्रांजेक्शन हो गया। वही प्रार्थी महिला को इसकी सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात फोन धारक के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here