गरियाबंद World’s largest natural Shivling Bhuteshwar Nath : गरियाबंद स्थित विश्व के विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वर नाथ में आज सावन के पहले सोमवार पर कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। लोग शिवलिंग में जल चढ़ाकर मनोकामना मांग रहे हैं। सुबह 5:00 बजे से ही भक्तों की कतार यहां लगी हुई है तो वहीं भूतेश्वर नाथ समिति भी भक्तों की सुविधा के लिए काफी प्रयास कर रही है। 72 फीट ऊंचा और 230 फीट गोलाई लिए हुए यह विश्व का विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग भूतेश्वर नाथ है। 1959 में प्रकाशित कल्याण पुस्तिका में भी इसका उल्लेख है दिन-ब-दिन यहां आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।
ऐसी मान्यता है कि सावन में इस शिवलिंग पर जल चढ़ाकर मांगी गई मनोकामना जरूर पूरी होती है यही कारण है कि साल दर साल यहां आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ रही है। दूर-दूर से भक्त अपने क्षेत्र की नदियों का जल लेकर यहां पहुंचते हैं तो वहीं आसपास के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में इस शिवलिंग पर आस्था रखते हैं। माना जाता है कि यह शिवलिंग साल दर साल बढ़ता जा रहा है। समिति के लोगों के अनुसार हर साल महाशिवरात्रि पर जब पाठ किया जाता है तो शिवलिंग आधा इंच बड़ा हुआ मिलता है इस शिवलिंग को स्वयंभू शिवलिंग भी कहा जाता है मान्यता अनुसार यह धरती से स्वयं प्रकट हुआ है। सालों से ऐसा माना जाता है कि पहले सावन सोमवार पर बाकी श्रद्धालु और उसके बाद बाकी सावन सोमवार पर कांवड़ियों की भीड़ यहां उमड़ती है।