रायपुर : राजधानी रायपुर की निगम प्रशासन अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रही है. महिला एवं बाल विकास विभाग पिछले तीन साल से निगम के अंतर्गत आने वाले भवन में अपना विभाग संचालित कर रहा है, ऐसे में निगम प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग पर इतनी मेहरबान है कि अभी तक उनसे कोई किराया नहीं लिया गया है, वही इस मामले में निगम महापौर एजाज ढेबर नोटिस भेजने की बात कहकर गोलमोल जवाब दे रहे है.
महिला एवं बाल विकास विभाग का दफ्तर पिछले तीन साल से नल घर चौक स्थित नगर निगम के सुभाष स्टेडियम में संचालित हो रहा है, लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी निगम प्रशासन उससे किराये का पैसा नहीं ले रहा है. पिछले तीन सालों में किराये की रकम 10 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में इस ओर ना ही निगम प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही संबंधित जोन के अधिकारी कोई कदम उठा रहे हैं. इस मामले में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शहर में हर तरफ बंदरबांट कर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है. निगम के आला अधिकारी महापौर के संरक्षण में काम कर रहे है, यही कारण है कि राजधानी में हर तरफ निगम की बदनामी हो रही है. वही महापौर एजाज ढेबर ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोटिस भेजने का दावा किया है. साथ ही इसके लिए संबंधित जोन अधिकारीयों को भी आदेश जारी करने की बात कही गई.
राजधानी रायपुर का निगम प्रशासन यू तो टैक्स नहीं पटाने पर आम आदमी के खिलाफ भरपूर कार्रवाई करती है, लेकिन किसी सरकारी विभाग या बड़े व्यापारिक संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की बात आती है, तो निगम के अधिकारी कार्रवाई छोड़के उन पर मेहरबान हो आते है. यही कारण है कि शहरवासियों का भरोसा निगम प्रशासन से पूरी तरह से उठ चूका है.