Wrestlers Protest Case :  बृजभूषण सिंह को दिल्ली अदालत ने किया तलब, चार्जशीट पर लिया गया ऐक्शन, इस दिन कोर्ट में कहा पेश होने….

Wrestlers Protest Case : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 6 बालिग महिला पहलवानों की तरफ से बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के मामले में दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए। दिल्ली की कोर्ट ने रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व चैयरमैन और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कुश्ती फेडरेशन के पूर्व असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को तलब किया है. कोर्ट ने शुक्रवार (7 जुलाई) को बृजभूषण को समन जारी किया. इसके साथ ही दोनों को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. 
Wrestlers Protest Case :  बता दें कि, पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सीडीआर रिपोर्ट भी मांगी थी. रॉउज एवन्यू कोर्ट ने 1 जुलाई को हुई सुनवाई में कहा था कि चार्जशीट 1,500 पेज की है, इसलिए पढ़ने में समय लग रहा है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द रिपोर्ट आ जाए.

 

भागा नहीं हूं, जांच में सहयोग करूंगा...', FIR दर्ज होने से पहले बृजभूषण शरण सिंह का बयान - Brijbhushan sharan singh big statement after supreme court fir decision on indian wrestlers protest –

इन धाराओं में लगे हैं आरोप 
Wrestlers Protest Case :  पुलिस ने चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौनशोषण से जुड़ी IPC की धारा 354, 354-A और 354 D और सह आरोपी विनोद तोमर के खिलाफ आइपीसी की धारा 109, 354, 354 (A), 506 के तहत आरोप लगाए हैं. 
15 जून को दायर हुई थी चार्टशीट
Wrestlers Protest Case :  दिल्ली पुलिस ने छह बार के सांसद बृज भूषण के खिलाफ 15 जून को यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और पीछा करने के आरोप में चार्टशीट दायर की थी. पहलवानों ने सबसे पहले इसी साल जनवरी महीने में बृज भूषण के खिलाफ धरना शुरू किया था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here