रायपुर, 7 जुलाई 2023 : पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, छग को आज 7 हजार करोड़ रुपए का उपहार मिला। यह उपहार छग के लोगों के विकास के लिए है। साथ ही उन्होंने रैली में आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटना में जिन लोगो कि मृत्यु हुई उनको श्रद्धांजलि दी।