रायपुर, 6 जुलाई 2023 : पीएम मोदी 7 जुलाई को रायपुर आने वाले है। इसे लेकर राजधानी में ट्राफिक प्रभावित होगा। इसे देखते हुए आयोजन के दौरान आम सभा में सम्मिलित होने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। नागरिक, शासकीय अधिकारी कर्मचारी, विशिष्ट व्यक्ति और अति विशिष्ट व्यक्तियों के सुगम आवागमन के लिए रायपुर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
रायपुर की ओर आने वाले सभी मार्गों में भारी वाहनों का आवागमन में भी परिवर्तन किया गया है। सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों पर शहर में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए आवश्यक सूचना भी जारी की है।
जारी सूचना के मुताबिक
कार्यक्रम में कोई ज्वलनशील वस्तु जैसे माचिस, लाइटर नहीं ले जा सकते।
कोई भी थैला और अनावश्यक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है।
कोई जरूरी सामान रहा तो उसे अपने वाहन में ही छोड़ना होगा
कार्यक्रम स्थल के गेट से सामान के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। SPG के साथ करीब 2000 लोकल पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. जिसमें 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हेलीपैड के पास लगाई गई है।
1600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। 50 से ज्यादा एसपीजी के अधिकारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिए विभिन्न जिलों से एडिशनल एसपी, डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी राजधानी बुलाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साइंस कॉलेज मैदान सभा स्तर पर पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।