बिहार, 6 जुलाई 2023 : बिहार के समस्तीपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 1 रुपए की चॉकलेट के लिए 16 साल के नाबालिग को 9 घंटे तक पीटा गया। बता दें कि एक दुकानदार और उसके बेटे ने नाबालिक को चॉकलेट चोरी के आरोप में हाथ-पैर बांधकर पूरे गांव वालों के सामने उसकी पिटाई की। इतने से मन नहीं भरा तो वो गाड़ी साफ करने वाली प्रेशर मशीन लेकर आया और उसके मुंह पर प्रेशर से पानी मारता रहा।
रो-रोकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा बच्चा
इस दौरान बच्चा रो-रोकर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। घटना मंगलवार की है। मामला सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माहे गांव का है। अब इसका वीडियो सामने आया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पंचायत के मुखिया भी देखते रहा किशोर की पिटाई
पीड़ित नाबालिग ने बताया कि वो दुकान पर पान मसाला खरीदने गया था। इसी दौरान दुकानदार मोती शाह ने चॉकलेट चोरी का आरोप लगाते हुए रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए और पानी प्रेशर मशीन से पानी डालने लगा। बीच-बीच में लाठी डंडे से भी मारता रहा। आस पास बहुत सारे लोग मौजूद थे, लेकिन सभी देखते रहे।
पीड़िता ने कहा कि पंचायत के मुखिया दिलीप सिंह भी वहां मौजूद थे। वह बचाने के बदले बार-बार कहते रहे कि किडनी निकालकर बेच दो। पुलिस मुझे दुकानदार के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले गई। फिर कुछ ही देर बाद हमें घर भेज दिया। फिर रात्रि करीब 1 बजे हमारे घर पर पुलिस आई और हमें थाना ले गई। जहां पुलिस की ओर से लिखित शिकायत पर अंगूठे का निशान लिया।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
बता दें कि गांव वालों में से किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे छुड़वाया और अस्पताल लेकर पहुंची। इलाज के बाद पुलिस ने बच्चे को घर छोड़ दिया। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही सिंघिया थाना को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। इस मामले में सिंघिया थाना अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए माहे गांव किराना व्यवसायी मोती साहू और बेटे अमरदीप कुमार दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।