भोपाल, 6 जुलाई 2023। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एमपी कांग्रेस में नियुक्तियां की गई है. 4 प्रदेश महासचिव और 4 जिलाध्यक्षों को नियुक्त हुई है. खंडवा शहर और जिला अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है. भोपाल में मोनू सक्सेना को शहर अध्यक्ष बनाया गया. इंदौर शहर अध्यक्ष सुजीत सिंह चड्ढा बनाए गए.
खंडवा शहर और खंडवा ग्रामीण में नियुक्ति के बाद होल्ड किया गया था. इंदौर शहर अध्यक्ष नियुक्ति के बाद होल्ड किया गया था. इंदौर में पहले अरविंद बागड़ी को शहर अध्यक्ष बनाया गया था.