बिलासपुर, 5 जुलाई 2023 : युवाओं में सोशल मीडिया पर खुद को डॉन और माफिया की तरह रसूख दिखाने का एक ट्रेंड चल रहा है। कोई खुली कार में स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर रील्स बना रहा है तो कोई नकली पिस्टल लहराते और फायरिंग करते अपने आपको गैंग का लीडर बता रहा है। इसी प्रकार का वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने बनाया जो काफी वायरल कर दिया।
पुलिस के पकड़ने पर युवक हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। दरअसल, बिलासपुर पुलिस इस तरह से वीडियो वायरल करने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए अभियान चला रही है। लेकिन, पुलिस की कार्रवाई तब ढीली पड़ जाती है, जब वीडियो बनाने वाले युवक बड़े या फिर राजनीतिक रसूख से जुड़े होते हैं।
नकली पिस्टल लहराते हुए बनाया वीडियो
~ इंस्टाग्राम में आपत्तिजनक नाम एवं हथियार के साथ फोटो पोस्ट करके असामजिक तत्वों को बढ़ावा देने वाले आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी – धारा – 151 IPC
हर्ष कश्यप उम्र 26 , पता घुरू रोड, थाना सकरी बिलासपुर छत्तीसगढ़#BilaspurPoliceCG #Chhattisgarh pic.twitter.com/fhKIdENm9V— 𝐁𝐈𝐋𝐀𝐒𝐏𝐔𝐑 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐂𝐄 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 (@PoliceBilaspur) July 4, 2023