CG NEWS: खुद को माफिया बताकर रील्स बनाना युवक पड़ा भारी, पुलिस ने की गिरफ्तारी तो मांगने लगा माफी…

बिलासपुर, 5 जुलाई 2023 : युवाओं में सोशल मीडिया पर खुद को डॉन और माफिया की तरह रसूख दिखाने का एक ट्रेंड चल रहा है। कोई खुली कार में स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर रील्स बना रहा है तो कोई नकली पिस्टल लहराते और फायरिंग करते अपने आपको गैंग का लीडर बता रहा है। इसी प्रकार का वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने बनाया जो काफी वायरल कर दिया।
पुलिस के पकड़ने पर युवक हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। दरअसल, बिलासपुर पुलिस इस तरह से वीडियो वायरल करने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के लिए अभियान चला रही है। लेकिन, पुलिस की कार्रवाई तब ढीली पड़ जाती है, जब वीडियो बनाने वाले युवक बड़े या फिर राजनीतिक रसूख से जुड़े होते हैं।
नकली पिस्टल लहराते हुए बनाया वीडियो

सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल ने बताया कि शहर में रहने वाला हर्ष कश्यप ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें वह पिस्टल लहराते हुए खुद को माफिया बता रहा है। वीडियो की जानकारी जब पुलिस को हुई, तब हर्ष कश्यप को पकड़कर पूछताछ की गई।
इसके बाद पता चला कि वह सोशल मीडिया और अपने दोस्तों पर रौब जमाने के लिए नकली पिस्टल लेकर स्टाइलिस वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में वायरल किया था। पुलिस ने उसके हाथ जोड़ते हुए माफी मांगने का वीडियो भी बनाया है। जिसमें युवक आगे से ऐसी गलती नहीं करने और युवाओं को भी इस तरह की गलती नहीं करने की नसीहत दे रहा है।
राजनीति से जुड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं करती पुलिस

खुली कार में स्टंट करने वालों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई।

शहर में इन दिनों सोशल मीडिया में इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोगस्टंट करने के साथ ही पिस्टल लहराते हुए रील्स बना रहे है। जिसमें रसूखदार और बदमाश युवक अपना रौब जमाने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करते हैं। कुछ समय पहले युवकों ने पहले अरपा रिवर व्यू चौपाटी में बर्थडे सेलिब्रेट किया और फिर अलग-अलग कार में सवार होकर मस्ती करने निकल गए।
कार की खिड़की पर बैठकर उन्होंने शहर के आउटर में यह वीडियो बनाया है। वायरल वीडियो पर पुलिस ने उन युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि, पुलिस इस तरह से वायरल वीडियो पर लगातार कार्रवाई करने का दावा करती है। लेकिन, जब राजनीति से जुड़े लोगों का वीडियो सामने आता है, तब कार्रवाई नहीं होती है। यही वजह है कि ऐसे वीडियो बनाने का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here